फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- फिरोजाबाद। प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जनपद में जिला अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हेल्प डेस्क पर बुखार से पीड़ित सभी लोगों की विशेष प्रकार के थर्मामीटर से जांच की जाएगी। हेल्प डेस्क पर एक चिकित्सक के अलावा अन्य कर्मचारी तैनात रहेगा। शासन ने प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय के अनुसार जनपद के जिला अस्पताल के अलावा शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय, सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाए गए जा रहे हैं जहा...