गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बर्डघाट स्थित रामलीला मैदान पर श्रीश्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन शनिवार को अयोध्या से आए जनकदुलारी मंडली के कलाकारों ने 'धनुष यज्ञ, 'सीता स्वयंवर और 'लक्ष्मण-परशुराम संवाद का जीवंत मंचन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल एवं महामंत्री हरिद्वार वर्मा व कोषाध्यक्ष गनीश वर्मा द्वारा भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई। मंचन के दौरान दिखाया गया कि राजा जनक ने घोषणा की कि जो राजकुमार शिवजी के धनुष को तोड़ेगा वही उनकी पुत्री सीता से विवाह करेगा। इस घोषणा के बाद दूर-दूर से राजाओं का आगमन हुआ। हजारों राजाओं ने प्रयास किया लेकिन कोई भी पिनाक धनुष को हिला तक नहीं सका। यह दृश्य देखकर राजा जनक ने खिन्न होकर कहा कि आज पृथ्वी वीरों से ...