गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- गोपालगंज। जिले के बरौली नगर क्षेत्र के न्यू हाइट्स एकेडमी स्कूल के प्रांगण में 28 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप लगेगा।। स्थानीय विधायक सह मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल मंजीत कुमार सिंह के सौजन्य से यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित है। कैंप के आयोजक व स्थानीय विधायक ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से बेहतर इलाज से वंचित रह जाते हैं। शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। मरीजों को निशुल्क इलाज, निशुल्क दवा वितरण तथा आंखों की जांच के बाद जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। इस शिविर में विवान्तिस हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना की अनुभवी चिकित्सकों की टीम सेवाएं देगी। इसम...