बेगुसराय, जनवरी 27 -- बरौनी। बरौनी व आसपास के इलाकों में सोमवार को गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरौनी डेयरी में अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार व निदेशक मंडल के सदस्यों व अधिकारियों ने डेयरी प्रांगण स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तत्पश्चात विजय शंकर सिंह ने झंडोत्तोलन किया। एपीएसएम कॉलेज बरौनी में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार,फुलवड़िया थाना में थानाध्यक्ष विजय सहनी, मदर टेरेसा एकेडमी में ब्रिज बिहारी मिश्रा,ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया।इसके अलावा कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...