बेगुसराय, जून 15 -- बीहट। बरौनी में एक सरपंच तथा पांच पंच पद के लिए उपचुनाव होना है। ग्राम कचहरी बभनगामा के सरपंच रूही खातून के द्वारा दो वर्ष अपने पद से इस्तीफा देने के कारण सरपंच का पद रिक्त था। बभनगामा के सरपंच तथा ग्राम कचहरी महना के वार्ड 5 तथा 11, सिूमरिया एक के वार्ड 5, नूरपुर के वार्ड 15 तथा पपरौर के वार्ड 8 में पंच पद के लिए चुनाव होना है। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 20 जून तक नामाकंन पत्र दाखिल होंगे। 21 से 23 जून तक नामाकंन पत्रों की संवीक्षा, 25 जून तथा अभ्यर्थिता वापसी तथा 26 जून को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। 9 जुलाई को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होनी है। उपचुनाव को देखते हुए सरगर्मी तेज हो गई है। बरौनी में अब तक एक भी एनआर नहीं कटा है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...