बक्सर, सितम्बर 18 -- पेज तीन के लिए ------- प्राथमिकी दर्ज छतनवार गांव के पास अज्ञात अपराधी पाइप में छेद कर तेल का किए हैं चोरी पेट्रोलिंग गार्ड की निशानदेही पर कंपनी के अधिकारियों ने की घटना की जांच कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। बरौनी-कानपुर पाइप लाइन में छेद कर तेल चोरी करने का एक बार फिर मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के छतनवार गांव के पास बधार की है। तेल चोरी की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया। पेट्रोलिंग गार्ड की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पहुंची पुलिस एवं कंपनी के अधिकारियों ने मामले की जांच की। अज्ञात चोर पाइप लाइन के उपर 2 इंच ब्यास का वाल्व लगाकर तेल की चोरी किए हैं। घटना को लेकर आईओसी के प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियंता ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पेट्रोलिंग गार्ड पवन कु...