बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को रूक-रूक कर हो रही बारिश ने सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव व कीचड़मय स्थिति से लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे विकट स्थिति कालीस्थान मुहल्ले की बनी है जहां सालोंभर घुटने भर पानी लगा रहता है। बारिश के कारण जलजमाव की समस्या और बढ़ गई है। इससे स्थानीय लोगों में रोष बना है। इधर, बरौनी स्टेशन के मुख्य टिकट घर परिसर में हल्की बारिश होने पर भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...