बेगुसराय, जनवरी 14 -- बरौनी। नगर परिषद प्रशासन के आदेश के बावजूद बरौनी के मुख्य बाजारों के दुकानदारों व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा सड़क से सटाकर अपनी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों का लगाया गया लोहे का बोर्ड आज तक नहीं हटाया गया है। इस कारण सड़क से आने जाने वाले लोगों के समक्ष प्रतिदिन दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। सबसे विकट स्थिति बुजुर्गों के समक्ष बनी है जो सड़क के बगल से सुरक्षित होकर आते-जाते है। इस दौरान बोर्ड से टकराकर लोग चोटिल भी होते रहते हैं। नगर परिषद प्रशासन इस मामले में उदासीन बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...