मथुरा, जुलाई 8 -- थाना महावन क्षेत्र में नगला देवकरन के समीप बरेली-जयपुर हाइवे पर सोमवार शाम अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से रोड किनारे टहल रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गयी, जबकि बहन का उपचार चल रहा है। मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव नगला खेमा, महावन निवासी नकुल सारस्वत (16) अपनी बहन खुशबू के साथ नगला देवकरन के समीप बरेली-जयपुर हाइवे पर टहल रहे थे। तभी वहां होकर गुजर रहे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दोनों भाई-बहन का जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए उन्हें उपचार को भिजवाया। सूचना के बाद परिजन भी पहुंच गये। उपचार के दौरान मंगलवार...