मथुरा, सितम्बर 1 -- मथुरा। थाना महावन अंतर्गत बरेली हाइवे पुलिस से उतरते समय खप्परपुर के समीप लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते चालक समेत दो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिये भिजवाया। रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे लोडर बरेली हाइवे होकर जा रहा था, तभी लोडर चालक ने महावन क्षेत्र में हाइवे पुल से खप्परपुर स्थित सर्विस रोड पर उतारते समय अचानक लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। थाना प्रभारी निरीक्षक महावन सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी जगनेर, आगरा निवासी हरिओम के द्वारा दिये जाने के बाद इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोडर चालक राधे निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली व हरिओम का भाई नरेश घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को लोडर से निकलवा कर तत्काल एम्बुलेंस की मदद से छोली स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। ब...