शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर से मंगलवार को बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर मोहल्ला गदियाना पहुंची, जहां आरती के बाद इसका समापन किया गया। समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। निशान यात्रा गरराघाट पुल, राजघाट चौकी, कनौजिया अस्पताल, कच्चा कटरा मोड़, मलखाना मोड़, घंटाघर, तारीन टिकली, लाल इमली चौराहा, टाउन हॉल और अशफाक नगर चौकी से होते हुए गदियाना पहुंची। यात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालु शामिल होते गए और पूरे मार्ग में धार्मिक माहौल बना रहा। यात्रा के आयोजक विपिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि शाम के समय खाटू श्याम महाराज का कीर्तन-जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण में राधा-कृष्ण की झांकी के साथ ख...