पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। बरेली में संपन्न मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले की तरफ से प्रतिभाग कर एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर की वंशिका शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर गौरव बढ़ाया। बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर की महिमा गंगवार ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर की साक्षी ने गोल्ड मेडल एवं जीजीआईसी पीलीभीत से भूमि लोधी ने गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि यह चारों छात्राएं बरेली मंडल की टीम में चयनित हो गई है और 14 सितंबर से मिर्जापुर में होने वाली प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरेली मंडल कीटीम ओर से प्रतिभाग करेंगी। बालिकाओ की इस कामयाबी पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार, एसकेजेपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीना कुमारी ...