चम्पावत, दिसम्बर 22 -- चम्पावत, संवाददाता। बरेली में 30 वें उत्तरायणी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तरायणी जनकल्याण समिति बरेली ने मेले के सफलता के लिए जनसंपर्क किया। सोमवार को रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में चम्पावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और अन्य लोगों से संपर्क किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि तीन दिनी मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को होगा। शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। बताया कि समिति का मकसद उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि उत्तरायणी मेले में सीएम धामी के अलावा सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित कई अन्य राजनेता, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और सांस्कृतिक दलों की टीम शामिल होंगी। इस बार मेले में 150 स्टॉल पर्वतीय क्षेत्र के लिए रखे गए हैं। इन स्टॉलों पर विभिन्न उत्पादों क...