अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। कोविड काल में बंद की गई बरेली-बांदीकुई पैसेंजर गाड़ी का संचालन 30 जनवरी से फिर से शुरू होगा। ट्रेन से अलीगढ़ से राजस्थान बालाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में आसानी होगी। बरेली जंक्शन से चलकर यह ट्रेन चंदौसी, अलीगढ़ होते हुए बांदीकुई को रवाना होगी। बरेली से चलकर यह ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन अल सुबह तीन बजे पहुंचेगी। जिसके बाद वाया हाथरस, आगरा फोर्ट होते हुए बांदीकुई को जाएगी। इस ट्रेन में 12 आईसीएफ कोच मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...