बरेली, जनवरी 20 -- शहर को जल्द ही सांस्कृतिक और वैदिक ज्ञान का बड़ा केंद्र मिलने जा रहा है। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत 26 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सौगात देने जा रहा है। यह लाइब्रेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल वैदिक ज्ञान से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि 5578 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रही यह लाइब्रेरी न सिर्फ आधुनिक संसाधनों से लैस होगी, बल्कि वैदिक और आध्यात्मिक अध्ययन के लिए भी विशेष रूप से तैयार की जा रही है। लाइब्रेरी के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा के साथ सेल्फ स्टडी, जनरल रीडिंग एरिया और कैफेटेरिया विकसित किया जा रहा है, ताकि पाठकों को बेहतर वातावरण मिल सके। बीडीए का दावा है कि मार्च तक य...