मेरठ, जनवरी 25 -- बरेली में नमाज पढ़ने को लेकर उठे विवाद पर मुस्लिम रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस सैफी ने एक पोस्ट फेसबुक पर डाली है। इसमें लोगों को जागरूक होने को कहा गया। पोस्ट को आपत्तिजनक मानते हुए चौकी प्रभारी फतेहउल्लापुर बृजेश कुमार ने थाना लोहियानगर पर मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जमानत मिल गई। फतेहउल्लापुर के नूरगार्डन निवासी युनूस सैफी मुस्लिम रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। 20 जनवरी को अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो प्रसारित की। इसमें वह बरेली में हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए लोगों से एकजुट होकर इसका विरोध करने की मांग कर रहा है। वीडियो प्रसारित हुई तो तीखी प्रतिक्रियाएं आई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो एसएसपी ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। फतेह...