रामपुर, अक्टूबर 5 -- सपा के 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ बरेली जा रहे सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को शनिवार को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया गया। यहां पर उनके साथ में कैराना सांसद इकरा हसन, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक आदि तमाम सपा के नेता थे। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बताया कि बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग अपनी समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने निर्दोष लोगों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को जेल भेजा है और उनके मकान और दुकान बुलडोजर से ढहा दिए हैं। यह न्याय व्यवस्था के खिलाफ है। बरेली प्रशासन ने संविधान के खिलाफ जाकर लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को लेकर कई बार उत्तर प्रदेश सरकार की निंदा की है। प्रदेश सरक...