लखनऊ, अक्टूबर 7 -- बरेली जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल को राजधानी में ही रोक लिया गया। अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष विनय पटेल व बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इमरान लतीफ सहित 16 नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया। आप पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है जो पीड़ित हैं, उनसे विपक्षी दलों को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि सोमवार की रात को ही आप के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। यह पूरी तरह तानाशही पूर्ण रवैया है। आप के कार्यकर्ता अब इसके वि...