बरेली, जनवरी 15 -- बरेली कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रबंध समिति के सचिव से मिले निर्देशों के क्रम में प्राचार्य ने नैक मूल्यांकन के लिए बनाई समितियों से सभी तैयारियां व आवश्यक कार्रवाई समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अनुदान वापसी की भी तैयारी कर ली है। 19 जनवरी तक महाविद्यालय यूजीसी को शेष ग्रांट चेक के माध्यम से वापस कर देगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि प्रबंध समिति के सचिव देवमूर्ति के निर्देश पर नैक मूल्यांकन कार्य अब तेजी से होगा। वर्ष 2014-15 में अनुदान के रूप में महाविद्यालय को मिले 19 लाख रुपये का हिसाब नहीं देने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बरेली कॉलेज को नोटिस जारी कर ब्याज सहित रकम लौटाने का आदेश दिया था। यू...