पीलीभीत, जून 12 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि पांच मई को रात साढ़े आठ बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री अमरिया में ही एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करने की बात कहकर प्रतिदिन की तरह घर से गई थी। शाम को जब वह वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को बरेली जिले के ग्राम आटा निवासी आकाश पुत्र ओमप्रकाश को बहलाफुसलाकर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है,जल्द उसको बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...