नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- शीतलहर और कोहरे को देखते हुए अलग-अलग जिलों में डीएम ने छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत दी है। सर्दी को देखते हुए तीन और जिलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। बरेली के बाद अब पीलीभीत, शाहजहांपुर और जौनपुर में डीएम ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। डीएम का आदेश जारी कर बीएसए ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर को सभी बोर्डों के आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर काम करना होगा। आदेश नहीं मानने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जा सकती है।बरेली में भी आठ तक के विद्यालय 30 दिसंबर तक किए गए बंद भीषण ठंड और कोहरे के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर बीएसए डॉ. विनीता ने 30 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बीएसए ने बताया कि यह छात्र-छात्रा...