रामपुर, दिसम्बर 20 -- एक्सपोजर विजिट के माध्यम से शुक्रवार को बरेली जनपद के किसानों ने रामपुर पहुंचकर गांव नगलिया आकिल, सींगनखेड़ा और किरा का भ्रमण किया। इन ग्राम प्रधानों को गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए जा रहे कामों से अवगत कराया गया। प्रधानों ने सींगनखेड़ा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन का भ्रमण किया। नगलिया आकिल में भी माडल ग्राम पंचायत होने के गुर सीखे। किरा गांव में गोशाला का भ्रमण किया। यहां पर बनाए गए बायोगैस प्लांट का भ्रमण कर उसके संचालन और इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी की। जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने बताया कि एक्पोजर विजिट के माध्यम से 25 जनपदों के प्रधानों को गांवों में घुमाया जा रहा है। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...