बरेली, अक्टूबर 2 -- पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद अब तीन अक्टूबर को होने वाली जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इससे पहले सड़कों पर उतरकर एडीजी ने शहर के हालात को जाना। चार सुपर जोन बनाकर एसपी स्तर के चार अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व आरएएफ के 8000 जवान तैनात किए गए हैं। दूसरे उत्तराखंड और आसपास के जनपदों से खुराफातियों के आने पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ाकर चेकिंग कराई जा रही है ताकि कहीं से कोई खुराफाती दाखिल न हो सके। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को खुराफात करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। रोस्टर बनाकर फोर्स की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है, जो हर स्थान पर मुस्तैद ...