पीलीभीत, जनवरी 12 -- पीलीभीत। बरेली मंडल के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रणब झा रविवार को औचक पहुंचे और यहां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व उससे यातायात में दिखने वाले प्रभावों पर चर्चा की। साथ ही बिना हेलमेट फ्यूल लेने वाले और देने वाली स्थितियों को नजदीक से देखा। जनपदीय परिवहन अधिकारियों ने भी अपनी बात संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन झा के साथ रखी। बताा कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट न लगाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जनवरी माह में किया जा रहा है। इसी के तहत माह के द्वितीय सप्ताह में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को ब...