सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने शुक्रवार को पटना स्थित बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर कर मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत बरियाही में बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में उत्पन्न बाधाओं को दूर करने तथा सहरसा नगर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा किया। विधायक ने स्पष्ट किया कि बरियाही क्षेत्र की सड़क स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।सड़क निर्माण कार्य में उत्पन्न तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों को शीघ्र दूर कर कार्य प्रारंभ करने की आवश्यकता है।इस सड़क के बनने से न केवल हजारों लोगों को सुविधा होगी बल्कि आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुलभ होंगी।साथ ही उन्होंने सहरसा शहर के लिए लंबे समय से लंबित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज परियोजना की धीमी प्रगति ...