जामताड़ा, जून 9 -- बरियारपुर-वनभीतर गांव की सड़क जर्जर लोग परेशान नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के बरियारपुर-वनभीतर गांव के बीच वर्षो पहले बने मिट्टी-मोरम सड़क पर इन दिनों चलना काफी मुश्किल भरा हो गया है। बतादें कि वर्षो पहले बरियारपुर-वनभीतर गांव के बीच बने मिट्टी-मोरम की सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो गई है।जिसमें इन दिनों इस मिट्टी-मोरम सड़क में बड़े-बड़े नुकीले बोल्डर (पत्थर) निकल आने के कारण इस सड़क पर आवा-जाही करने मे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क मार्ग पर चलने के लिए वाहनों को छोड़ दीजिए पैदल चलना लोगों को मुश्किल हो गया है। गांव के ग्रामीण मोतीलाल हेंब्रम, नकूल मंडल, शिवधन सोरेन, राजेश टुडू, संतोष मुर्मू, बालेश्वर मंडल, निर्मल सोरेन, दौलत मंडल, बैद्यनाथ मुर्मू आदि ने बताया कि विभाग इस दिशा में ध्यान देकर इस सड़क का ...