सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरियारपुर निवासी रामगणेश राम के पुत्र रंजय कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजय कुमार कहीं से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बरियारपुर के पास एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नगर थाना के पीकेट प्रभारी सोहित यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...