महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के बरियारपुर में बीते सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया था। इसमें एक पक्ष के जब्बार, अयूब, जुरसेद तथा मजरू को काफी चोटें लगी थीं। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को दबोच कर जेल भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था। जब्बार एवं मजरू को इलाज के बाद दूसरे दिन घर भेज दिया गया, जबकि अयूब एवं जुरसेद की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद जमशेद आलम की तहरीर पर गांव के ही बिकाऊ, शहरे आलम, फखरे आलम, गोल्डन, अमन समीर पर प्राणघातक जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ...