भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुर्गा पूजा समिति की ओर से मंगलवार को खुटी पूजा के साथ पंडाल निर्माण की विधिवत शुरुआत की गई। इस वर्ष पंडाल का थीम अयोध्या के श्रीराम लला की 51 फीट ऊंची प्रतिमा पर आधारित होगी। पंडाल निर्माण के लिए बंगाल से आए प्रशिक्षित कारीगरों की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, श्रीराम लला की प्रतिमा का निर्माण कार्य बरारी के कलाकार अनिल व उनकी टीम कर रही है। खुटी पूजा के मौके पर समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह, श्याम हरि, अरविन्द सिंह, पंकज सिंह, गजेन्द्र सिंह, शैलेश, प्रशान्त, मनोज, पंकज, दीपक, राजेंद्र, सुनील, राजीव, संजीव, कमल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...