आगरा, दिसम्बर 25 -- ढोलना थाना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी गांव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां 25 साल की ममता का शव उसके ससुराल में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जैसे ही इस घटना की खबर आसपास के लोगों और पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची सीओ सदर आंचल चौहान और पुलिस टीम ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जरूरी सबूत इकट्ठा किए। ममता की शादी महज एक साल पहले ही मुकेश कुमार के साथ हुई थी और इतनी जल्दी उसकी मौत की खबर सुनकर मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता वेदराम, जो एटा के रहने वाले हैं, उन्होंने ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर शव ...