पाकुड़, मई 28 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। थाना क्षेत्र के महुलबोना हाथिगढ़ आरयो सड़क सुरमा बंगला के समीप मंगलवार देर रात एक सवारी वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिससे एक व्यक्ति की दब कर मौत हो गयी है। जबकि इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। प्राथमिक उपचार के तीन लोगों को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बाड़ा खांबी निवासी धर्मा पहाड़िया 15, कांवरा पहाड़िया 17, देवा मालतो 14, मैसा मालतो 45, गुहीया पहाड़िया 15, मैसा मामलो 22, पिरका पहाड़िया 25 सभी लोग सवारी वाहन में चढ़ कर बराती जा रहे थे। सुरमा बंगाला के समीप वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क किनारे पलट गया। जिसमें धर्मा पहाड़िया 15 वर्ष की मौत गाड़ी से दब कर घटना स्थल पर ही हो गया है। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस...