सुल्तानपुर, जून 15 -- भदैंया। कोतवाली देहात के बदरुद्दीनपुर गांव में आई बारात में द्वाराचार के समय दरवाजे पर अश्लीलता रोकने पर बाराती और घराती पक्ष के कुछ लड़को में विवाद हो गया। बारातियों ने एक घराती युवक के पेट में चाकू भोंक दिया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। देहात कोतवाली के गोमती नदी किनारे बदरुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात राम आसरे की बिटिया की बारात आई थी। बारात मोतिगरपुर थाने खैरहा गांव से आई थी। द्वाराचार के समय बाराती जब वधू के दरवाजे पहुंचे तो कुछ बाराती युवक अश्लीलता व हंगामा करने लगे। जिसके लेकर बाराती पक्ष के लोगो ने मना किया तो दोनो ओर से विवाद होने लगा। कुछ बाराती गांव के युवक प्रशांत निषाद (22) पुत्र केशवराम को खींचकर दूर ले गये और उसके पेट मे बांई तरफ चाकू मा...