साहिबगंज, जुलाई 18 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। गुमानी व कारनी नदी का पानी अब आसपास के गांवों में तेजी से फैलने लगा है। इससे प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रभावित गांवों में नलसीमल, हस्तीपाड़ा, जूहीबोना, चांदपुर, अगलियोई, माधवपड़ा, जमालपुर, हरिहरा, आधार कोठा, श्रीकुंड, चाकपाड़ा, काकजोल, चोलियां सहित कई अन्य गांव शामिल हैं। दरअसल, बीते तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण गुमानी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसका असर दोनों नदी के किनारे बसे गांवों में दिख रहा है। घरों में पानी घुस जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ को लेकर कई गांवों के लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को विवश हुए हैं। पानी भर जाने के कारण लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं ल...