साहिबगंज, सितम्बर 11 -- बरहेट बरहेट थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में आपसी विवाद में बुधवार की देर रात एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया। घायल को परिजन रात में इलाज के लिए बरहेट सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उसका इलाज कराने पश्चिम बंगाल रात में ही ले कर चले गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव के मो बदरुल अंसारी पिता मैनुल अंसारी को गांव के ही आलम अंसारी ने गोली मार दी है। घटना में बदरुल अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...