हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- बरही प्रतिनिधि। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में सल्फास खाकर आए व्यक्ति की मौत हो गई। सल्फास खाने वाला गोविंदपुर गांव का रहने वाला था। लोगों ने बताया कि सल्फास खाने वाला व्यक्ति ट्रक मालिक था। ट्रक के कारण बाजार में बहुत अधिक कर्ज हो जाने के कारण वह तनाव में रहता था। अत्यधिक तनाव के कारण सोमवार को उसने सल्फास की गोली खा ली। स्थिति गंभीर होने पर परिजनों को पता चला। आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...