साहिबगंज, जुलाई 14 -- बरहड़वा सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, शीघ्र शुरू होगा अत्याधुनिक लैब बरहड़वा, प्रतिनिधि।सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने रविवार को सीएचसी बरहड़वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, एमटीसी, लैब, एक्स-रे कक्ष सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में बनी अत्याधुनिक जांच प्रयोगशाला (लैब) को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस लैब के शुरू होने से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों एवं जनजातीय समुदाय के लिए सभी प्रकार की जांच पूर्णतः नि:शुल्क रहेंगी। डॉ. पासवान ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार को विशेष रूप से सफाई व्यवस्था...