जमुई, जुलाई 7 -- बरहट। निज संवाददाता मुस्लिम भाई के पवित्र पर्व मोहर्रम पर रविवार को प्रखंड के विभिन्न इलाकों में हजरत इमाम हुसैन की याद में भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। पेंघी, पांडो, गुगुलडीह और कर्बला से ताजिए बड़े-बड़े झंडे, ढोल-नगाड़े और लाठी-डंडों के साथ निकला गया। चौक-चौराहों पर मातम का माहौल रहा। मुस्लिम युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और युवा या हुसैन के नारे लगाते दिखे। दोनों समुदाय के लोग जुलूस को देखने पहुंचे, जो आकर्षण का केंद्र बना। अकीदतमंदों ने शर्बत और चाय बांटकर सेवा भावना दिखाई। अंत में ताजिए को इमाम चौक तक ले जाया गया। मौलाना मो ताहिर अहमद ने कहा कि कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन ने अन्याय के विरुद्ध शहादत दी थी। उन्हीं के त्याग और बलिदान की याद में यह मातमी जुलूस नि...