भागलपुर, जनवरी 22 -- बरहट। प्रखंड क्षेत्र के किउल नदी के तट पर अवस्थित पतनेश्वर पहाड़ पर जिले के एकमात्र सूर्य मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी सामूहिक सूर्योपासना कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के संयोजक अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधान यजमान के रूप में जिले के प्रख्यात डाक्टर रंजीत मिश्र "वैद्य जी" रहेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के अलावा अन्य जिले के भी गणमान्य शिरकत करते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में झंझारपुर सिविल कोर्ट के न्यायाधीश विजय कुमार मिश्र रहेंगे। वहीं पंडित मनोहर आचार्य ने कहा है इस बार 12 वर्षों बाद अचला सप्तमी का योग बन रहा है, अतः ज्यादा से ज्यादा लोग पूजनोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य का भागी बनें। उन्होंने बताया प्रत्यक्ष देव भगवान सूर्यनारायण का वर्णन कई सभ्यताओं तथा धर्मों म...