देवरिया, सितम्बर 21 -- बरहज(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सतरांव के हतवा टोले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। घर से शिक्षक के बुलाने पर निकले दो बच्चों की स्नान करने के दौरान गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। एक ही टोले के दो बच्चों की मौत की सूचना के बाद टोले में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरहज थाना क्षेत्र के सतरांव के हतवा टोला निवासी भीम यादव (9) पुत्र मोहन यादव व कीशु यादव (8) पुत्र राम सरीखा यादव अपने घर से पढ़ने के लिए सुबह 11 बजे निकले। रविवार होने की बात कह परिजनों ने रोका तो उन्होंने शिक्षक के द्वारा बुलाने की बात कही। इसके बाद स्कूल पहुंच गए। स्कूल बंद मिला तो वह दोस्तों के साथ खेलने लगे। खेलते-खेलते वह साथियों के साथ ईंट भट्ठे के गड्ढे में स्ना...