पलामू, सितम्बर 16 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के बकोरिया के कसियाडीह खेल मैदान में रविवार के रात्रि तक चले बिरसा भगवान फुटबाल टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में कमारू की टीम को अधमनिया बहरकुरवा एफसी की टीम ने फाइनल में हराकर प्रथम पुरस्कार जीत लिया। निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के बाद ट्राईब्रेकर में बरहकुरवा ने कमारू एफसी को पराजित किया। संचालन मवि हेडमास्टर गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में मुख्य अतिथि बिजय बहादुर सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, बेहतर खेलकर खिलाड़ी कैरियर की तलाश कर सकते है। विशिष्ट अतिथि भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुधा देवी, इमरान अंसारी एवं मुखिया संतोष उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने उपविजेता तथा उत्...