चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- राउरकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और पानपोस रेलवे स्टेशन के बीच बासंती कॉलोनी हरिपुर बस्ती के पास बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन से कट कर दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही राउरकेला जीआरपी शव को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बासंती कॉलोनी हरिपुर बस्ती में रहने वाले रंजन पात्रा(18) और उसका भाई जगन पात्रा(15) राउरकेला के सिविल टाउनशीप के पास पानपोस रोड स्थित कौशल्या होटल में काम करते थे, मंगलवार की रात्रि करीब साढे नौ बजे दोनों काम खत्म कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान हरिपुर बस्ती के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दोनों भाई बरसुआं बीरमित्रापुर पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही रंजन पात्रा की मौत हो गई, जबकि जगन पात्रा...