मथुरा, दिसम्बर 31 -- नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्रीराधा रानी की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने बृज की ठकुरानी राधारानी की शरण में पहुंचकर आगामी वर्ष को सुख, शांति व खुशियों से भरने की प्रार्थना की। भक्तों ने भावविभोर होकर राधा रानी से क्षमा याचना के साथ मंगलकामनाएं कीं। बुधवार को यहां श्रद्धालुओं का अपार समूह दिखाई दिया। अपनी आराध्या को प्रसन्न करने के लिए भक्त विभिन्न साधनों से पूजा-अर्चना करते दिखे। भक्तों को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात के इंतजाम किए थे। भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए एवं वाहनों का प्रवेश रोककर पैदल वन-वे व्यवस्था लागू की गई। श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया से क्रमवार मंदिर भेजा गया। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने बृज की ठकुरानी से...