मथुरा, सितम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में अब राधारानी के गांव बरसाना से जुड़ी पहाड़ियों को प्राकृतिक खूबसूरती प्रदान करने का कार्य रांकोली की पहाड़ी से प्रारंभ हो गया है। राज्य सरकार ने 2024-25 के अंतर्गत 206 करोड़ की 10 स्वीकृति योजनाओं में शामिल रांकोली पहाड़ी प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति प्रदान करने से इस कार्य में अब तेजी आना प्रारंभ हो गया। पीपीपी माडल पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा पहाड़ी को आकर्षक रूप दने का कार्य प्रारंभ हो गया है। मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन के बाद अब बरसाना में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। वैसे ब्रज के प्रमुख तीर्थ स्थल बरसाना का रोपवे ने आकर्षण और बढ़ा दिया है। इसी को ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना के आसपास राजस्थान की सीमा स्थित पहाड़ियों को हराभरा बन...