गंगापार, जुलाई 11 -- बरसात के चलते स्थानीय स्तर पर फूल की खेती नष्ट होने के बाद गैर प्रांतों से महंगे फूल की आवक के चलते स्थानीय फूल मंडी में फूलों का दाम काफी बढ़ता जा रहा है। सावन महीने में फूल और फूल के माले की अधिक खपत के चलते फूल व्यवसायी काफी परेशान हैं। मांडा के चिलबिला बाजार में मांडा क्षेत्र की सबसे बड़ी फूल मंडी है। इस मंडी के संचालक फूले ब्रिगेड व माली समाज के प्रदेश संगठन मंत्री मांडा के चिलबिला बाजार निवासी धीरेन्द्र माली ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण स्थानीय स्तर पर फूल की खेती नष्ट हो गई है। ऐसी दशा में गेंदा, गुलदाउदी व गुलाब का फूल कलकत्ता, नागपुर व इंदौर सहित गैर प्रांतों के विभिन्न शहरों से आ रहा है। श्री कृष्णा फूल मंडी चिलबिला मांडा के फूल व्यवसाइयों ने बताया कि लगातार बरसात के कारण फूल आवक मे कमी हुई है। प्रय...