हल्द्वानी, मई 28 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोनिवि अधिकारियों को बरसात से पूर्व बंद पड़े मार्गों को खोलने और मार्गों के निर्माण कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरा करने को कहा। विधायक कैड़ा ने कहा मानसून समय से पहले आ गया है। जिस कारण मार्ग बंद हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आपदा के दौरान जेसीबी का टेंडर पूरा करने को कहा। कहा कि जिस जगह भूस्खलन की अधिक संभावना है वहां जेसीबी मौजूद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...