लखनऊ, सितम्बर 1 -- बारिश के बाद से हंसा खेड़ा गांव से मुगल खेड़ा जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। एक किलोमीटर लम्बा कच्चा यह रास्ता दलदल में तब्दील हो चुका है। पूरी सड़क पर पानी भरा है। गांव के हनीफ, सुनील, सुजीत, रोहित ने बताया कि बच्चों को इस रास्ते से गुजरकर मुगल खेड़ा स्कूल जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग इस रास्ते पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चों के ड्रेस पर गंदगी लग जाने पर स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव के अन्दर के रास्तों में भी जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। पानी भरा है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर खड़ंजा लगवाने की मांग कई बार की लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...