सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बारिश के मौसम में जिले में सर्पदंश के मामलों काफी बढ़ गए हैं। अकेले सिमडेगा जिले में अभी तक दर्जन से अधिक लोगों की मौत सांपदंश के कारण हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोग सर्पदंश का शिकार हुए हैं। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के इस साल अब तक अस्पताल में सर्पदंश के लगभग 100 मामले आये हैं। जिनमें से कुछ लोगों की मौत भी हुई है। बताया गया कि सर्पदंश के कारण होने वाली अधिकतर मौतें अंधविश्वास के कारण हुई है। ऐसा नहीं है कि सांप काटने के बाद लोगों की जान बचाई नहीं जा सकती। लेकिन मौत के मामले इसलिए सामने आ रहे हैं कि गांव के लोग जागरूकता की कमी और अंधविश्वास के कारण डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाने की जगह झाड़-फूंक और ओझागुणी के चक्कर में पड़ जाते है। ओझागुणी के चक्कर में काफी लेट हो जाती है और इससे पीड़ित की जान बचाना बेहद ...