काशीपुर, मई 28 -- काशीपुर, संवाददाता। बरसात में शहर में जलभराव की समस्या से राहत देने के लिए अलर्ट हुए नगर निगम ने 50 से अधिक सफाई कर्मियों की टीम के साथ तलीझाड़ सफाई अभियान शुरू किया। मेयर ने मत फेंको कूड़ा इधर-उधर काशीपुर शहर है आपका घर का नारा दिया। बुधवार को सुबह सात बजे मेयर दीपक बाली, एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम ने मोहल्ला किला से सफाई अभियान शुरू किया। सफाई कर्मियों की टीम ने मुख्य बाजाार होते हुए एमपी चौक तक अभियान चलाया। टीम ने शहर से गुजर रही गूल का भी निरीक्षण किया। गूल कूड़े से भरी हुई थी और लोगों ने अतिक्रमण भी किया था। उन्होंने जनता से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने व नालियों में कूड़ा न डालने की अपील की। मेयर ने बताया कि उन्होंने पत्र लिखकर लोक निर्माण और सिंचाई विभाग को भी बारिश से पूर्व अपने-अ...