हजारीबाग, अक्टूबर 5 -- जिले में इस साल वर्षा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच छठ महापर्व भी नजदीक है। दशहरा बीतने के साथ ही इस पर्व की तैयारी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि छठ शुरू होने में 21 दिन शेष है। 25 अक्तूबर को नहाय खाय है। 26 को खरना। 27 को पहला अर्घ्य 28 को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। लेकिन त्योहारों के मौसम में 20 - 21 दिन तुरंत ही देखते देखते गुजर जाएंगे। ऐसे में विभिन्न जलाशयों की स्थिति की पड़ताल जरूरी है। इनकी साफ सफाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कौन तालाब कितना सुरक्षित है और साफ-सफाई के हालात कैसे है इसे लेकर लोगों के बीच विशेष चर्चा होने लगी है। अधिक बारिश होने की वजह से तालाब, डैम, झील सभी पानी से लबालब भरे हुए है। इसमें शहर के मीठा तालाब भी शामिल है। इस तालाब के घाट पर भी शहर के लोग छठ करने जाते है...