भभुआ, जुलाई 7 -- मुंडेश्वरी में श्रावणी मेला के दौरान भ्रमण करनेवालों की संख्या में होगी वृद्धि श्रद्धालुओं व भ्रमण करनेवालों की भीड़ बढ़ने से मुंडेश्वरी बाजार में बिक्री बढ़ी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। बरसात शुरू होते ही मुंडेश्वरी इको पार्क में भ्रमण करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। वह देर शाम तक इको पार्क का आनंद ले रहे हैं। 11 जुलाई से मुंडेश्वरी धाम में श्रावणी मेला शुरू होने के बाद पार्क में भ्रमण करनेवालों की संख्या में और वृद्धि होगी। इससे न सिर्फ सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी, बल्कि मुंडेश्वरी बाजार का कारोबार भी मजबूत है। इससे दुकानदार भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे। श्रद्धालु पूजा-अर्चना के बाद इको पार्क का आनंद लेंगे। इसके परिसर में हाथी, गैंडा, बंदर, लंगूर, भैंसा, मोर, सुतमुर्ग, हिरण, लोमड़ी सहित तरह-तरह के वन्य जीवों के स्...